महिलाओं से गहनों की ठगी करने वाले बाहरी गैंग के लोग

  • पुलिस खंगाल रही होटलें, ढाबे
  • दूसरे दिन भी नहीं मिल पाया सुराग 
  • फुटेज से देखे जा रहे हैं आने जाने वाले रास्ते
  • अंतिम लोकेशन बाइक की मिली बोम्बे मोटर चौराहा के आस पास

जोधपुर, शहर के महामंदिर और सरदारपुरा इलाके में शुक्रवार को एक साथ दो वारदातें ठगी की हुई थी। बाइक सवार चार बदमाशों ने पुलिस वाले बनकर वृद्ध महिलाओं को मंदिर जाते वक्त अपनी ठगी का शिकार बनाते हुए उनके पहने हुए गहने उतवार कर कागज की पुडिय़ों मेें नकली सोना और कंकर भर कर दे दिए थे। दोनों का अंतराल ज्यादा नहीं था। एक साथ हुई दो वारदातों से कमिश्ररेट पुलिस सकते में आ गई। सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया और तलाश आरंभ करवाई गई। पुलिस का मानना है कि स्थानीय लोग नहीं हैं। यह बाहरी गैंग है जो वारदात कर जा सकती है। फिलहाल पुलिस नाकों के कैमरे भी खंगालने में जुटी है। मगर पुलिस को ठोस सुराग हाथ नही लगा। होटलों, सरायों एवं ढाबों में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी के साथ रजिस्टरों को चेक किया। बाइक सवारों की गाडिय़ों के नंबर से भी पता लगाने का प्रयास चल रहा है।

फुटेज में दिखी अंतिम लोकेशन:- पुलिस ने बाइक के आने जाने पर बाद में रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू किया। अंतिम लोकेशन बोम्बे मोटर चौराहा के समीप नजर आई बाद में यह नहीं दिखी। वारदात के बाद शातिर गोल बिल्डिंग होते हुए चौपासनी रोड, इंद्रा इन होटल, पांचवीं रोड कब्रिस्तान से बोम्बे मोटर तक निकले। बाद में लोकेशन नजर नहीं आई।

पुलिस की आमजन से अपील

इस प्रकार की घटनाओं को लेकर पुलिस ने प्रथम दृष्टया माना कि यह लोग बाहरी हो सकते हैं। ऐसे में यह लोग आपके आस पास भी रह सकते हैं। इनके बारे में जो भी जानकारी मिले पुलिस नियंत्रण कक्ष के साथ महामंदिर या सरदारपुरा पुलिस को सूचना दें।

यह हुई थी घटनाएं

महामंदिर थाना इलाके के बाबूसिंह लक्ष्मण पार्क के सामने रहने वाली 60 साल की बुजुर्ग महिला से शुक्रवार को ठगी हो गई थी। उनके बेटे सुजीत पुत्र प्रभात परिहार की ओर से रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि उनकी मां पहली पोल से भदवासिया की तरफ जा रहीं थी। तब युवकों ने उन्हें रोका और कहा कि आगे एक महिला को चाकू दिखा जेवरात लूटे हैं। हम पुलिस वाले हैं आपके साथ नहीं हो जाए, इसलिए अपने गहने उतार कर अपने पास रख लो। जिस पर महिला ने उन पर भरोसा कर लिया और सोने की चेन उतार ली। शातिर बदमाश ने एक कागज में डालने को कहा, फिर हाथ की सफाई करते हुए दूसरा कागज पुड़ीय़ानुमा थमा दिया।

महिला घर पहुंची तो देखा कि उसमें कंकड़ भरे हुए थे। इसी प्रकार सरदारपुरा थाना इलाके की गोल बिल्डिंग रहने वाली 78 साल की रश्मि कुंभट को झांसे में गैंग ने ठगी कर डाली थी। वो मेहता भवन सी रोड से गुजर रही थी। तब गैंग ने उन्हें रोक कर कहा कि वो सरदारपुरा पुलिस थाने से हैं। आगे लूट हो चुकी है आप गहने उतार लेवें ताकि आप के साथ लूट न हो। विश्वास कर उन्होंने सोने की चार चुडिय़ां, एक हीरा जड़ी अंगूठी व एक सोने की चेन उतार दी। तब तत्काल ही शातिर ने एक कागज निकाला और उसमें रखने को कहा। अगले ही सेकंड में बदमाश ने बुजुर्ग महिला को नकली गहने का बंद कागज थमा दिया और असली खुद के पास रख लिए और भाग निकले।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews