पेंशन अदालत का आयोजन 15 को
जोधपुर, सेवानिवृत पेंशन भोगी एवं पारिवारिक पेंशन सम्बन्धित समस्याओं की शिकायत एंव उनके निवारण के लिए फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, जोधपुर, राजस्थान द्वारा 15 जुलाई को प्रात: 8.30 बजे से शाम 5 बजे के बीच पेंशन अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस पेंशन अदालत में राजस्थान, गुजरात, जम्मू, महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश एंव छतीसगढ के पेंशन भोगी एंव पारिवारिक पेंशन भोगी उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं।
पेंशन अदालत में फ्रंटीयर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल के सहायक कमाण्डेंट महेन्द्र सिंह रावत को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। सीमा सुरक्षा बल के पेंशन भोगी एवं पारिवारिक पेंशन भोगी द्वारा पेंशन व अन्य जानकारी के लिए नोडल ऑफिसर सम्पर्क किया जा सकता है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews