जोधपुर, राज्य पेंचक सिलाट संघ की वार्षिक साधारण सभा जयपुर के पीएचईडी स्पोर्टस क्लब में आयोजित हुई। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के सचिव मोहम्मद इक़बाल मोयल ने बताया कि राज्य संघ की वार्षिक साधारण सभा जयपुर के पीएचईडी स्पोर्टस क्लब में आयोजित की गई। राज्य संघ की इस बैठक में जोधपुर से जिला संघ के सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल तथा जिला संघ के मुख्य संरक्षक अब्दुल रज्जाक मोयल ने भाग लिया।

पेंचक सिलाट राज्य संघ

सभा का आयोजन अध्यक्ष महेश कायथ तथा डायरेक्टर दिनेश बांगर के सानिध्य में किया गया। इस सभा में राज्य के 27 जिलों ने भाग लिया। सभा में खेल को आगे कैसे बढ़ाया जाए तथा सभी जिलों में अधिक से अधिक खिलाड़ी इस खेल से जुड़ सकें इस पर कैसे काम किया जाए उस पर विचार विमर्श किया गया। सभा में अंतरराष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला संघ के मुख्य संरक्षक अब्दुल रज्जाक मोयल ने बताया कि जोधपुर जिले में खिलाड़ियों का खेल स्तर बढ़ाने के लिए जल्द से जल्द खिलाड़ियों के लिए एक एडवांस ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे राज्य तथा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी पदक जीत कर जोधपुर जिले का नाम रोशन कर सकें।

ये भी पढें – धर्म भाई बनकर बहन से करता रहा दुष्कर्म, छोटी बहन से भी छेड़छाड़

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews