पैदल राहगीर की अज्ञात वाहन की चपेट से मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज), पैदल राहगीर की अज्ञात वाहन की चपेट से मौत। बनाड़ क्षेत्र में पैदल राहगीर को किसी वाहन चालक ने चपेट में लिया। हादसे में गंभीर घायल व्यक्ति की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।

युवक का रास्ता रोककर छह हजार की नगदी लूटी,चार हिरासत में

बनाड़ पुलिस ने बताया कि बाड़मेर के नरगासर हाल सरकारी अस्पताल के पीछे बनाड़ निवासी सलमान खां ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता अब्दुल सलीम बनाड़ क्षेत्र से पैदल निकल रहे थे। तब किसी वाहन चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में घायल उसके पिता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, मगर उपचार के बीच उनकी मौत हो गई।