पावटा सब्जी मंडी बंद, अब सब्जी खरीदनी पड़ेगी भदवासिया मंडी से
- रोडवेज बस स्टेण्ड का कार्य पकड़ेगा गति
- फुटकर मंडी हुई रोडवेज डिपो भदवासिया में शिफ्ट
जोधपुर, शहर में अब पावटा मंडी में फुटकर फल सब्जी व्यापारी अपना व्यवसाय नहीं करेंगे। 23 मार्च से ये व्यवसायी भदवासिया रोडवेज डिपो की खाली भूमि पर शिफ्ट हो जाएंगे व वहीं से अपना व्यापार करेंगे। पावटा मंडी से फुटकर फल सब्जी व्यवसाय बंद करने पर अब वहा रोडवेज बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ सकेगा। कृषि मंडी समिति के सचिव डॉक्टर झब्बर सिंह ने बताया कि आम उपभोक्ता अब पावटा फल सब्जी मंडी से फुटकर व्यवसाय करने वालों से फल सब्जी नहीं खरीद पाएंगे। उन्हें अब फुटकर फल सब्जी खरीदने भदवासिया मंडी जाना पड़ेगा।
24 मार्च से संचालित होगी मंडी
24 मार्च से पावटा फुटकर मंडी भदवासिया मंडी में संचालित होगी। बुधवार 23 मार्च को फुटकर व्यवसाय वहां शिफ्ट हो जाएंगे व 24 मार्च से अपना फुटकर फल सब्जी व्यवसाय शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि सभी फुटकर फल सब्जी व्यापारी अस्थाई रूप से भदवासिया में आवंटित स्थान पर स्थानांतरित किए जा रहे है। मंडी सचिव झब्बर सिंह ने बताया कि पावटा मंडी फुटकर फल सब्जी संघ के पदाधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि 23 मार्च को वह अपना फुटकर व्यवसाय खाली करके 24 मार्च से भदवासिया मंडी में नवीन फुटकर फल सब्जी कार्य शुरू कर देंगे।
अब रोडवेज डिपो का कार्य होगा प्रगति पर
पावटा मंडी पर निर्माणाधीन रोडवेज डिपो का कार्य त्वरित गति के साथ होगा। पूर्व में फुटकर फल सब्जी विक्रेता मंडी में व्यवसाय कर रहे थे। अब वहां से खाली करके भदवासिया शिफ्ट होने पर इस स्थान पर चल रोडवेज बस स्टैंड निर्माण का कार्य अब त्वरित गति से उसी स्थान पर हो सकेगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews