म्युटेशन के नाम पर पटवारी ने ली 8 हजार की रिश्वत
एसीबी ने किया गिरफ्तार
जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरूवार को जिले के बावड़ी क्षेत्र के एक पटवारी को आठ हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह दो हजार रूपए पहले ही ले चुका था। म्युटेशन के नाम पर यह राशि ली गई। ब्यूरो ने केस दर्ज कर अब अग्रिम अनुसंधान आरंभ किया है।
ब्यूरो डीआईजी कैलाश विश्रोई ने बताया कि बावड़ी निवासी पप्पूराम ने शिकायत दर्ज कराई कि उसने हाल ही पत्नी कमला के नाम से एक भूमि खरीदी। इसका नामांतरण कराने के लिए बावड़ी चक संख्या दो के पटवारी भंवरलाल से संपर्क साधा। भंवरलाल ने दस हजार रुपए की मांग की। पटवारी ने उसी समय दो हजार रुपए ले लिए। कई दिन तक काम नहीं होने पर परिवादी ने पटवारी से संपर्क साधा तो उसने बाकी बची राशि देने की मांग की।
उन्होंने बताया कि इस पर गुरूवार सुबह एसीबी ने पप्पूराम को आठ हजार रुपए के साथ बावड़ी स्थित कार्यालय में पटवारी भंवरलाल से मिलने भेजा। पटवारी ने उसे रिश्वत के आठ हजार रुपए टेबल पर रखने का इशारा किया। तब एसीबी की टीम ने वहां पहुंची उसे पकड़ लिया। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। कार्रावाई एएसपी भोपालसिंह लखावत की तरफ से की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews