पटवारी परीक्षा का आयोजन 23 से बसों में अभ्यार्थियों के लिए फ्री यात्रा
जोधपुर में भी रोडवेज प्रबंधन ने की तैयारी
जोधपुर, प्रदेश में 23 व 24 अक्टूबर को पटवारी परीक्षा का आयोजन होगा। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से निशुल्क यात्रा को हरी झंडी दिखाई है। जोधपुर में भी रोडवेज प्रबंधन की तरफ से अस्थाई बस डिपो बनाए गए हैं ताकि अभ्यार्थियों को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े। पांच दिन तक आना जाना निशुल्क रहेगा। अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा से 2 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगे। प्रदेशभर में यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की बसों में उपलब्ध होगी। इससे पहले सरकार ने रीट में अभ्यर्थियों के लिए निजी और सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा मुहैया कराई गई थी।
राजस्थान रोडवेज से जारी आदेशों के अनुसार सभी जिलों में स्थित बस डिपो के चीफ मैनेजरों को आदेश दिए गए हैं कि परीक्षा के समय अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए बसों के फेरे बढ़ाए जाएं। बसों की सर्विसिंग भी करा ली जाए। ताकि किसी तरह की कोई तकनीकी खराबी न हो। प्रदेश में 23 और 24 अक्टूबर को पटवारी भर्ती होने जा रही है। इन सभी पेपर्स से एक दिन पहले और पेपर खत्म होने के अगले दिन तक परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स रोडवेज बसों में निःशुल्क सफर कर सकते हैं। इस दौरान अभ्यर्थी गांव या शहर से परीक्षा केन्द्र तक जाने और वापिस आने के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं होने पर एक से अधिक कनेक्टिंग बस का उपयोग कर सकेंगे। सफर के लिए अभ्यर्थी को अपना प्रवेश पत्र और मूल दस्तावेज दिखाने होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews