Doordrishti News Logo

एमडीएमएच में मरीजों को नहीं मिल रहे प्लेटलेट्स

जोधपुर,पश्चिमी राजस्थान सबसे चिकित्सालय मथुरादास माथुर अस्पताल के ब्लड बैंक से मरीजों को रेंडम डोनर प्लेटलेट्स (आरडीपी) और फ्रेस फ्रोजन प्लाज्मा (एफएफपी) ही नहीं मिल रही है। कारण कि ब्लड बैंक में रखी दोनों क्रायो-फ्यूज मशीन खराब पड़ी है। इसके कारण आरडीपी बन ही नहीं पा रही है। इधर अस्पताल प्रशासन न तो मशीन ठीक करा पा रहा और न ही ब्लड बैंक का एसी। इसके चलते दूसरी मशीनों के खराब होने का भी अंदेशा है। हाल यह है कि दुर्घटना में घायल,भर्ती मरीजों को आरडीपी की जरूरत होती है, इसके बावजूद प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है।

जानकारी के अनुसार ब्लड बैंक द्वारा दो से तीन बार मशीन को सही कराने के लिए लिखा जा चुका है, लेकिन प्रशासन ने कंपनी को एक पत्र लिखकर इतिश्री कर ली है। इधर, ब्लड बैंक में आरडीपी लेने वालों की कतार लगी हुई है।अस्पताल अधीक्षक डॉ एमके आसेरी का कहना है कि तीन दिन पहले ब्लड बैंक प्रभारी मेरे पास आई थी उन्होंने कंपनी प्रभारी ने आकर मशीन सही करने की बात कही थी। मशीन ठीक नहीं है तो एक-दो दिन में ठीक हो जाएगी। तब तक एमजीएच और उम्मेद से आरडीपी की व्यवस्था कर रहे हैं। हमारे पास कुछ आरडीपी हैं। जबकि हकीकत यह है कि कंपनी का भुगतान नहीं होने के चलते कंपनी इंजीनियर मशीनें सही करने नहीं आ रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews