Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने नकबजनी के मामले में 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया। चोरी एक पैथ लैब में हुई थी। शास्त्रीनगर थानाधिकारी पकंज माथुर ने बताया कि 12 फरवरी को प्रवण दिक्षित ने दी रिपोर्ट में बताया कि उनकी एक लेब है। जहां पर 11 फरवरी की रात को ताला लगाकर घर चले गए थे। अगले दिन 12 फरवरी को लेब में काम करने वाला आबिद ने फोन कर बताया कि लेब के ताले टूटे हुए हैं। लेब के दराज में रखे 36,070 रुपए व एक अन्य दराज में रखे 5,30,700 रुपए चोरी हो गए थे। ऐसे में लेब के दोनों दराज से चोर कुल 5,66,770 रुपए व लेपटॉप चुरा लिया था।  मामले में सीसीटीवी फुजेट खंगाले, जिसमें दो महिलाएं चोरी करते नजर आई। पुलिस ने रातानाडा थाना इलाके की सांसी बस्ती निवासी नूरी देवी पत्नी रामूराम व इंद्रा देवी पत्नी रमेश को गिरफ्तार किया। पुलिस अब इनकी निशानदेही पर रूपयों की बरामदगी के प्रयास कर रही है।