जोधपुर, शहर के बासनी कृषि मंडी मोड पर निजी बस में सफर के समय एक यात्री की जेब से पर्स पार हो गया। इस पर्स में 55 सौ रूपए, एटीएम कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस आदि थे। घटना 18 नवंबर की है। संदेह है कि बस में तीन बदमाश युवक सवार हुए थे और उन्होंने पर्स पार किया। पीडि़त के भाई ने अब बासनी थाने में रिपोर्ट दी है। पीडि़त राजस्थान से बाहर चला गया था। जहां से भाई को जानकारी दिए जाने पर रिपोर्ट दी गई। पुलिस अब इसमें जांच में जुटी है। बासनी पुलिस ने बताया कि सांगरिया महावीर नगर निवासी रामप्रसाद पुत्र मदनलाल प्रजापत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने भाई को गत 18 नवंबर को बासनी कृषि मंडी मोड़ पर एक निजी बस में छोडऩे आया था। उसके भाई को पूना जाना था। बस में उसके भाई को बिठाते समय तीन अन्य युवक भी चढ़े थे। इस बीच संभवत: उनके युवकों में से किसी ने उसके भाई की जेब से पर्स उड़ा लिया। पर्स में 55 सौ रूपए, एटीएम कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस था। उसका भाई जब राज्य से बाहर पहुंचा तब पर्स चोरी का पता लगा। बाद में ट्रेवल एजेंसी की बस चालक व परिचालक से भी पता लगाने का प्रयास किया गया। मगर पर्स की जानकारी नहीं मिल पाई। बासनी पुलिस ने बताया कि पीडि़त का भाई सोमवार को थाने पहुंचा और अज्ञात शख्स के खिलाफ पर्स चोरी का मामला दर्ज करवाया।