जोधपुर, भारतीय रेलवे 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वचछता पखवाड़ा मना रहा है। इस क्रम मे शनिवार को कचरा विरोधी अभियान चलाया गया। जिसमें जोधपुर मण्डल के स्टेशनों पर यात्रियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता किया गया। सभी यात्री इंटरफेस क्षेत्रों में कचरा विरोधी पोस्टर व बैनर लगाए गए। नागौर, पाली मारवाड़, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, आदि स्टेशनों पर नामित वाणिज्य, आरपीएफ एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों की टीम द्वारा गंदगी फैलाने वाले दोषियों पर जुर्माना लगाया गया। यात्रियों को रेलवे परिसर में गंदगी नही फैलाने व पटरियों के किनारे खुले में शौच न करने के लिए जागरूक किया गया। सीसीटीवी कैमरों से पूरे स्टेशन परिसरों की निगरानी की गई तथा गंदगी फैलाते पाए गए दोषियों पर जुर्माना लगाया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews