संसदीय राजभाषा समिति ने जोधपुर रेल मंडल को दिए तीन प्रमाण-पत्र

रेलवे ने राजभाषा हिंदी के व्यापक प्रयोग का संकल्प दोहराया

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),संसदीय राजभाषा समिति ने जोधपुर रेल मंडल को दिए तीन प्रमाण-पत्र।गृह मंत्रालय की संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप समिति ने गुरुवार को जैसलमेर में आयोजित निरीक्षण बैठक में जोधपुर रेल मंडल द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रयोग एवं प्रचार-प्रसार के लिए किए गए उपक्रमों को संतोष जनक पाया। समिति ने इस उपलब्धि पर जोधपुर रेल मंडल को तीन निरीक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

निरीक्षण के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय,वर्कशॉप एवं जैसलमेर रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभागों में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन से संबंधित जानकारी प्रस्तुत की जिसे समिति ने सराहा। इस अवसर पर दूसरी उप समिति के संयोजक उज्ज्वल रमण सिंह व अन्य सदस्यों ने रेलवे को प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज में बसंत पंचमी पर्व मनाया

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की ओर से डीआरएम अनुराग त्रिपाठी एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी सीनियर डीसीएम हितेश यादव,वर्कशॉप की ओर से मुख्य कारखाना प्रबंधक रवि मीणा तथा जैसलमेर रेलवे स्टेशन अधीक्षक पंकज झा ने प्रमाण-पत्र प्राप्त किए।

Related posts: