संसदीय कार्य मंत्री सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। संसदीय कार्य मंत्री सोमवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगा राम पटेल सोमवार को प्रातः 10.30 बजे सर्किट हाऊस से प्रस्थान कर 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक विधानसभा क्षेत्र लूणी में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इसे भी देखें – फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया
पटेल दोपहर 12.30 बजे भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र, पंचायत समिति धवा में आयोजित साधारण सभा की बैठक में शिरकत करेंगे। वे दोपहर 3 बजे धवा से प्रस्थान कर दोपहर 3.30 से 6 बजे तक विधानसभा क्षेत्र लूणी में विभिन्न स्थानों पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे सायं 6.30 बजे जोधपुर पहुंचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।