Parliamentary Affairs Minister Patel will inaugurate the newly constructed classroom

संसदीय कार्य मंत्री पटेल रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

  • आज रात आएंगे जोधपुर
  • उप जिला अस्पताल सालावास में डायलिसिस यूनिट का करेंगे लोकार्पण

जोधपुर,संसदीय कार्य मंत्री पटेल रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत। संसदीय कार्य विभाग,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल आज रात को जोधपुर आयेंगे। वे रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

यह भी पढ़िए – हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री मेें लगी भीषण आग,लाखों का माल जला

मंत्री जोगाराम पटेल रात दस बजे जोधपुर पहुंच कर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही करेंगे। वे रविवार को प्रात: 6.30 बजे रातानाडा गणेश मंदिर एवं प्रात: 7.15 राजाराम आश्रम शिकारपुरा में दर्शन करेंगे। प्रात:8.30 ग्राम मोगड़ा,लूणी में गौशाला में लापसी वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

9 बजे जूना खेड़ापति मंदिर चौपासनी स्थित गौशाला में लापसी वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा 10 बजे अपना घर आश्रम शास्त्री नगर में स्वेटर वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 10.30 बजे संत देवाराम पब्लिक स्कूल,पाल रोड में आयोजित रक्तदान शिविर में हिस्सा लेंगे। दोपहर 3.30 बजे उप जिला अस्पताल सालावास में डायलिसिस यूनिट लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।