संसदीय कार्य व विधिमंत्री पटेल गुरुवार को जोधपुर आयेंगे

जोधपुर,संसदीय कार्य व विधिमंत्री पटेल गुरुवार को जोधपुर आयेंगे।संसदीय कार्य विभाग,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल गुरुवार को जोधपुर आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जोगाराम पटेल गुरुवार 8 अगस्त सांय 7 बजे जोधपुर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे। वे शुक्रवार, 9 अगस्त को प्रातः 9 से 10.45 बजे तक सर्किट हाऊस में जनसुनवाई करेंगे। प्रातः 11 बजे नृसिंह दड़ा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें – मंडोर सुपरफास्ट व रानीखेत एक्सप्रेस आज से पुनः वाया जयपुर चलेंगी

पटेल दोपहर 12.30 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगरिया में संस्था प्रधान वाकपीठ (प्राथमिक, माध्यमिक)में सम्मिलित होंगे तथा दोपहर 2.30 से सांय 5.30 बजे तक अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे एवं विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। वे सांय 6.30 बजे सर्किट हाऊस पहुंच कर जनसुनवाई करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे।