जोधपुर, ग्लोबल रिलीफ सोसायटी एवं हनुमान गढ़ बालाजी पर्यावरण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आज चांदपोल के बाहर गोवर्धन तालाब के सामने हनुमानगढ़ बालाजी परिसर में पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी, सचिव मीना सांखला ने बताया कि एबीवीपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत घोष के मुख्य अतिथि में मंत्रोचार के साथ परिंडे लगाए गए।

सोसायटी के संरक्षक निर्मल माथुर, संयोजक राम राज सोनी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में सोसायटी के अध्यक्ष शिव कुमार सोनी, सचिव मीना सांखला, उपाध्यक्ष नीता खटोड़, कोषाध्यक्ष दीपक सोनी, संजू व्यास, पर्यावरण समिति के आनंद त्रिवेदी, आलोक राजपुरोहित, दिलीप लड्डा, देवेंद्र व्यास, भरत चौधरी, प्रवीण दवे योगेश शर्मा, अशोक सोनी, अमित व्यास, शिवांगी सोनी, रिषीका सोनी, रक्षित, कृष्णा लाडनवाल, विशाल वैष्णव, जयप्रकाश बूब, जिज्ञासा बूचा, एकता बुचा, राघव लड्ढा ने सहयोग प्रदान किया।

ये भी पढ़े – जोधपुर एयरपोर्ट पर पहुँची रेखा धनकानी का किया स्वागत

https://doordrishtinews.com/prisoner-assaulted-in-central-jail-case-registered/administration/