मां बाप बने हैवान,घर में बेटी को बेहोशी की हालत में करवाते देहशोषण

जोधपुर, जिले में एक महिला ने अपने मां पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि पति से अनबन के चलते वह पीहर में रह रही है। ऐसे में दिन और रात को उसके मां पिता उसे बेहोशी दवाई देकर उसका देहिक शोषण करवा रहे हैं। दो साल तक उसका देहशोषण करवाया जा रहा है। पीडि़ता सोमवार को पुलिस थाने में पहुंची और मां बाप की करतूत को बताया। पुलिस ने अब इसमें गहन पड़ताल आरंभ की है। उसका मेडिकल करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि एक महिला की तरफ से यह मामला दर्ज कराया गया है। इसमें बताया कि वह शादीसुदा है और पति से अनबन के चलते पिछले दो साल से अपने पीहर में ही है। महिला का आरोप है कि उसके मां पिता उसे दिन और रात में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद बाहर से लोगों को बुलाते और उसका देहिक शोषण करवाते। घटना से परेशान पीडि़ता ने आखिरकार पुलिस की शरण ली है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews