हमले के आरोपियों की निकाली परेड,वीडियो वायरल
कुड़ी भगतासनी थाना
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),हमले के आरोपियों की निकाली परेड,वीडियो वायरल। कुड़ी भगतासनी थाना इलाके में कुछ दिन पहले हमला करने वाले आरोपियों की पुलिस ने परेड निकाली। पुलिस उन्हें पैदल ही मौका तस्दीक करवाने लेकर गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी लंगड़ाते हुए चलते दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार रात को कुड़ी थाना क्षेत्र में आरोपियों ने एक बोलेरो कैंपर गाड़ी के साथ तोडफ़ोड़ की और गाड़ी सवार लोगों के साथ मारपीट की थी। घटना का वीडियो सामने आया था। इस संबंध में बलानी नगर गुडा विश्नोइयां निवासी विक्रम बिश्नोई ने कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि वह अपने भाई मेकाराम,अकरम व रमेश के साथ घर जा रहे थे,तभी सेक्टर एक के पास आरोपियों ने उन्हें रोककर मारपीट की।
अमरीका में पकड़ा गया लॉरेंस विश्नोई गैंग का गुर्गा जग्गा
रिपोर्ट में कि हर्ष वैष्णव,राजू गुजराती,निखिल,पीयूष,मोंटी,रवि और 10-12 अन्य लोगों ने उन पर हमला किया और बोलेरो कैंपर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस हमले में अकरम को चोट आई जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। वीडियो में आरोपी युवक को पीटते हुए और गाड़ी पर डंडा बरसते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद बदमाशों ने गाड़ी को पलट दिया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को पकड़ा था।
