जोधपुर, जिला परिषद़ एवं पंचायतीराज चुनावों को लेकर प्रशासिनक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस ने भी चुनाव शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ संपन्न हो इसके लिए रूट मार्च निकालना शुरू कर दिया है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि झंवर के जोलियाली, लोरडी देजगरा, बंबोर में पुलिस की तरफ से रूट मार्च निकाला गया। एडीसीपी हरफुलसिंह, एसीपी मांगीलाल, थानाधिकारी मनोज कुमार आदि के साथ आरएसी के जवानों ने इन क्षेत्रों में रूट मार्च किया। आमजन से शांतिपूर्ण मतदान करने, भाईचारा और कानून व्यवस्था बनाए रखने को कहा गया। गुरूवार से पंचायतीराज के चुनाव शुरू हो रहे है। इसके लिए प्रशासन ने पूर्ण तैयारी कर ली है। मतदान दलों की रवानगी भी आज सुबह हो गई। पुलिस ने गावों में चौकसी बढ़ाने के साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रखनी शुरू की है।
यह भी पढ़ें – शातिर ने डुप्लिकेट चेक से 99 हजार रुपए निकालने की कोशिश की
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें –https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews