पाली व सोजत ऑक्सीजन प्लांटों का हुआ लोकार्पण
प्रधानमंत्री मोदी ने किया वर्चुअल पट्टिका का अनावरण
पाली, सांसद और पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री पीपी चौधरी के ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए किए गए जिले की जनता से वादे और उनके प्रयास सफल हुए जब गुरूवार को पाली जिले में पीएम केयर्स फंड से बने दो ऑक्सीजन प्लांट का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषिकेश में गुरुवार को हुए कार्यक्रम के दौरान वर्चुअल माध्यम से जिले की जनता को समर्पित किया। सोजत के उपजिला अस्पताल में सांसद चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर में लोकार्पण कार्यक्रम में भागीदारी की।
प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चुअली रूप से पीएम केयर्स फंड से स्थापित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के बाद सांसद चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार वैश्विक महामारी के पहली व दूसरी लहर में अपने सुप्रबंधन से देशवासियों को इस जानलेवा महामारी से बचाने में विश्व के अन्य विकसित देशों से आगे रहीं। वर्तमान में मोदी सरकार ने स्वदेशी कोरोना टीके से सबको मुफ्त वैक्सीन महाअभियान के द्वारा देश की टीके योग्य 25 प्रतिशत आबादी को कवर कर लिया। बहुत कम समय में इस उपलब्धि ने अन्य देशों को भी चकित कर दिया है। उन्होंने ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से कोरोना की संभावित तीसरी लहर की रोकथाम में यह कारगर साबित होगा और सोजत व पाली के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
माँ दूर्गा के महापर्व नवरात्री के प्रथम दिन पर इसका उद्घाटन हुआ है, जैसे मां सबकी रक्षा करती है उसी तरह यह दोनों ऑक्सीजन प्लांट कोरोना की तीसरी लहर से रक्षा करेगा। सांसद ने उपस्थित कोरोना योद्धा चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मिया और अस्पताल के प्रशासन का अभिनंदन करते हुए कि आप लोगों की दिन-रात मेहनत का ही परिणाम है कि इस जानलेवा बीमारी का देश ने डटकर मुकाबला किया। सोजतवासियों के लिए यह ऑक्सीजन प्लांट एक सौगात है जो वैश्विक महामारी के तीसरे लहर से लड़ने में काफी मददगार साबित होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –