पाक विस्थापितों ने लगाए वीजा पासपोर्ट के फर्जी दस्तावेज

  • इंटेलीजेंस की जांच में खुलासा
  • दो के खिलाफ नामजद रिपोर्ट

जोधपुर, शहर के गांगाणी, झंवर और सालवास क्षेत्र में कई पाक विस्थापित निवास कर रहे हैं। इन्हें स्वदेश भेजे जाने की प्रकिया भी चलती आ रही है। गत दिनों काफी संख्या में पाक  विस्थापितों को करवड़ क्षेत्र में रोका गया था। इनके दस्तावेजों की जांच इंटेलीजेंस द्वारा की जा रही है। दस्तावेजों की जांच में दो शख्स के खिलाफ फर्जी कागजात का दुरूपयोग कर पासपोर्ट वीजा के लिए आवेदन करना सामने आया। इस पर अब पारपत्र एवं विदेशी अनुसंधान इंटेलीजेंस के प्रभारी निरीक्षक मोहनदास की तरफ से उदयमंदिर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया गया है।

दर्ज रिपोर्ट में पारपत्र एवं विदेशी अनुसंधान इंटेलीजेंस के मोहनदास ने बताया कि झंवर रोड स्थित अलकोसर निवासी महराज पुत्र हरको भील एवं धर्मकांटे के सामने रामनगर बोरानाडा निवासी नृसिंह पुत्र धूड़ाराम ने फर्जी तरीके से पासपोर्ट वीजा के लिए आवेदन किया था। इनके दस्तावेजों की जांच के बाद खुलासा हो पाया। उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि घटना में धेाखाधड़ी के तहत केस दर्ज किया गया है। दस्तावेज कचहरी परिसर से तैयार करवाए गए हैं। इसमें अब एसआई सोहनलाल की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews