Doordrishti News Logo

महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा लगाया जाएगा प्लांट

जोधपुर, शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए श्री महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजिडेंसी रोड में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का विचार किया है। जिसके चलते गुरुवार को शहर विधायक मनीषा पवार के साथ श्री महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने अस्पताल का दौरा कर वहां सोसायटी द्वारा स्थापित किए जाने वाले ऑक्सीजन प्लांट के बारे में चर्चा की।

Oxygen plant will be installed in urban community health center

सोसाइटी यह ऑक्सीजन प्लांट अपने खर्चे से स्थापित करेगा इस मौके पर श्री महाराजा अग्रसेन वेलफेयर सोसायटी के संयोजक उमेश लीला ने बताया कि जोधपुर शहर में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए सोसाइटी ने निर्णय लिया है कि रेजिडेंसी रोड स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 100 बेड के साथ ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमित मरीजों को कुछ राहत मिल सके।

इस मौके पर शहर विधायक मनीषा पंवार ने बताया कि जोधपुर के एमडीएमएच व एमजीएच अस्पताल में मरीजों का अधिक भार है जिससे कलेक्टर के साथ यह निर्णय लिया गया कि रेजीडेंसी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट के साथ बेड की व्यवस्था की जाए, जिससे इन दोनों अस्पतालों में मरीजों का भार कम हो सके। सीमा चोपड़ा ने बताया कि जोधपुर में कोराना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनेक भामाशाह आगे आकर जन सेवा कर रहे हैं। उसी के अनुरूप रेजीडेंसी हॉस्पिटल में यह ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।