मान सागर पार्क का अवलोकन

जोधपुर, जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को मानसागर पार्क का अवलोकन किया व उचित रख-रखाव के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने पूरे पार्क का राउण्ड लिया व वहां विकसित सुविधाओं को देखा। उन्होंने कहा कि इस पार्क की जेडीए बेहतर देखरेख रखे। उन्होंने वहां टूटी टाइल्स ठीक करने के भी निर्देश दिए। वहां स्थानीय पार्षद अशोक खींची से भी बातचीत की। पार्षद ने पार्क में रेम्प की सीढ़ियां,गेट बनवाने, ट्यूबवेल खुदवाने आदि की मांग की। इस अवसर पर उपायुक्त नगर निगम रोहित कुमार भी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews