समग्र सौंदर्यीकरण व अधोसंरचना विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी

राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी

जोधपुर(डीडीन्यूज),समग्र सौंदर्यीकरण व अधोसंरचना विकास कार्य युद्धस्तर पर जारी। आगामी राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की भव्यता और गरिमा को ध्यान में रखते हुए जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल के निर्देशानुसार नगर क्षेत्र में युद्धस्तर पर सौंदर्यीकरण, सड़क मरम्मत एवं साफ-सफाई के कार्य संचालित किए जा रहे हैं। जोधपुर विकास प्राधिकरण,लोक निर्माण विभाग,रीको एवं आरयूआई डीपी सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा शहर के प्रमुख स्थलों पर विविध प्रकार के विकासात्मक कार्यों को तीव्र गति से अंजाम दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए – स्वच्छता रैली निकाल स्टेशन व कॉलोनी में विशेष सफाई अभियान

अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र पुरोहित ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा पाल लिंक रोड से सेन्ट्रल एकेडमी तक बिटुमिनस पैचवर्क के माध्यम से गड्ढों की मरम्मत की जा रही है। 5वीं रोड से जलोरी गेट तक सीमेंट कंक्रीट रोड का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। शहीद स्मारक की सफाई एवं रेलिंग पर पेंटिंग कर उसे स्वच्छ और सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया है। सर्किट हाउस परिसर में गलियारों की मरम्मत व रंग-रोगन कार्य भी संपन्न हो चुके हैं, जिससे आगंतुकों के लिए सौंदर्ययुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

पुरोहित ने बताया कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पंच बत्ती से कमला मेहता चौराहे तक गौरव पथ पर कर्ब स्टोन की मरम्मत, मेडिकल कॉलेज चौराहा क्षेत्र में डामर सड़क निर्माण तथा सिद्धनाथ मोड़ (चोपासनी रोड) पर डब्ल्यूबीएम कार्य गतिशीलता से किया जा रहा है। गांधी प्रतिमा के आसपास मरम्मत,हेज कटिंग एवं अवांछित वनस्पतियों की सफाई,मंदिर परिसर में टाइल्स कार्य तथा बनाड़ रोड पर क्विक सेटिंग सीमेंट से सड़क मरम्मत कार्य जैसे उपक्रमों से शहर के विभिन्न हिस्सों को सुसज्जित स्वरूप दिया जा रहा है।

एडीएम (द्वितीय) ने बताया कि राजस्थान शहरी आधारभूत ढांचा विकास परियोजना (RUIDP) द्वारा गणेश होटल के समीप बनाड़ रोड एवं सूरसागर क्षेत्र में सड़क बहाली व पुनर्स्थापना कार्य प्रगति पर हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य नागरिकों को निर्बाध व सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्रदान करना है।

इसी प्रकार रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई व जल निकासी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है। सांगरिया स्थित सीईटीपी के पास मुख्य डिस्पोजल ड्रेनेज लाइन का निरीक्षण राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (RSPCB) के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से किया गया। इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों पर सफाई अभियान भी सघन रूप से जारी है।

पुरोहित ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि समस्त विकास, मरम्मत व सौंदर्यीकरण कार्य समयबद्ध एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल स्वयं कार्यों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं। इन प्रयासों के माध्यम से जोधपुर को न केवल स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सजाया जा रहा है,बल्कि शहर को दीर्घकालिक रूप से स्वच्छ, सुरक्षित व सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक ठोस कदम भी उठाया जा रहा है।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए 

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026