जिला कलेक्टर ने 34 प्रकरणों पर की जनसुनवाई
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला जनअभाव अभियोग व सतर्कता समिति की बैठक ली। जिला कलेक्टर ने बैठक में आए प्रकरणों को धैर्यपूवर्क सुना व आवश्यक कार्यवाही के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश देकर त्वरित कार्यवाही के लिए निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि हमारे कारण किसी भी नागरिक को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए लम्बे समय तक इंतजार न करना पड़े इस ओर विशेष ध्यान देते हुए हमें निरन्तर प्रयासरत रहना होगा।
बैठक में हरकरण राम के प्रकरण ग्राम बनाड़ के खसरा न 56 की स्थिती के संबंध में सचिव जेडीए एवं भू प्रबंध अधिकारी को पुनः टीम लगाकर जाॅच करने निर्देश दिए। इसी प्रकार मोईनुदीन उवैशी के प्रकरण पट्टों की जांच के संबंध में नगर निगम आयुक्त को स्वतंत्र जांच करने के निर्देश दिए।
प्रेम कुमार देवड़ा के गैर मुमकिन कटाणी रास्ते के संबंध में, यशवतसिंह देवड़ा के प्रकरण सारण नगर रेल्वे फाटक से आरटीओ तक भूमि अवाप्ति में परिवादी की कृषि भूमि से संबंधित, कपिल सोलंकी के प्रकरण रास्ता खुलवाने एवं अन्य प्रकरणों के संबंध में सबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रकरणो को त्वरित निस्तारित कर प्रार्थी को शीघ्र राहत प्रदान करने को कहा।
इसी प्रकार लगभग 34 प्रकरणों में से 20 प्रकरणों का मौके पर सुनवाई कर निस्तारण कर दिया गया। बाकी प्रकरणों पर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ इन्द्रजीत यादव, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय मुकेश कुमार कलाल, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, आरटीओ रामनारायण बडगुर्जर, डीसी जेडीए श्रवण कुमार पूनियाॅ, डीएसओ प्रथम आरएस डेलू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलवंत मण्डा के साथ ही पुलिस, आबकारी, जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
>>> सुरेंद्र सिंह सोलंकी का मेडिकल कॉलेज में हुआ देहदान