ओसियां पुलिस की कार्रवाई: 007 गैंग का 25 हजार का इनामी गुर्गा गिरफ्तार

-पंजाब पुलिस ने पकड़ा था
-गाड़ी को टक्कर मारकर भागा था

जोधपुर(डीडीन्यूज),ओसियां पुलिस की कार्रवाई: 007 गैंग का 25 हजार का इनामी गुर्गा गिरफ्तार।पुलिस ने ओसियां गैंगवार मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश रावता राम को पकड़ा है। यह कार्रवाई मतोड़ा थाना प्रभारी दाऊद खान और डीएसटी फलोदी प्रभारी अमानाराम की टीम ने मिलकर की।

फलोदी एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि गत 25 मई को ओसियां थाने में विनायकपुरा निवासी रावलराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें आरोप था कि खिलेरी लाखेटा थाना मतोड़ा निवासी रावताराम ने गाड़ी को टक्कर मारकर हमला किया और मारपीट की। डीएसटी प्रभारी अमानाराम को खबर मिली थी कि रावताराम मतोड़ा इलाके के एक ट्यूबवेल पर छिपा हुआ है।

शराबी चढ़ा हाईटेंशन लाइन पर समझाइश कर उतारा

डीएसटी कांस्टेबल महेन्द्र चौधरी ने जांच कर इसकी पुष्टि की। भोमाराम के भाई कंवरलाल के ट्यूबवेल पर दबिश देकर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। रावताराम 007 गैंग का सक्रिय सदस्य है और 007 और 0029 गैंग के बीच चल रही दुश्मनी में शामिल रहा है। उसके खिलाफ मतोड़ा थाने में एनडीपीएस एक्ट और मारपीट के वार मामले दर्ज हैं। वह पंजाब में मादक पदार्थों की तस्करी में भी पकड़ा जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था।