किश्तें भरने के बाद नहीं लौटाए मूल दस्तावेज
दंपत्ती ने परिचित से लिया 12 लाख का लोन
जोधपुर(डीडीन्यूज),किश्तें भरने के बाद नहीं लौटाए मूल दस्तावेज।शहर के झंवर रोड स्थित आगम कॉलोनी में रहने वाले दंपत्ती ने परिचित पिता पुत्र से 12 लाख का लोन लिया था। इसके बदले में असल दस्तावेज आदि रखवाए गए। लोन की किश्तें चुकाने के बावजूद दंपत्ती को दस्तावेज नहीं लौटाए गए। पीडि़त की तरफ से अब राजीव गांधी नगर थाने में पिता पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज करवाया गया है।
झंवर रोड स्थित आगम कॉलोनी की रहने वाली लक्ष्मी पत्नी प्रकाश भाटी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपने पति के साथ बिजनैस करना चाहती थी। इसके लिए उसने अपने परिचित मंडोर निवासी महक सांखला और उसके पिता नरपत सांखला से कुछ समय पहले 12 लाख का लोन लिया था। बदले में खुद के दस्तावेजों के साथ अपनी सास के दस्तावेज,निजी बैंक का क्रेडिट डेबिट कार्ड और हस्ताक्षर सुदा कई चैक उन्हें दिए गए।
मासूम के बाद झुलसी मां ने भी तोड़ा दम
इन लोगों का कार्यालय सुखराम नगर सूरसागर में कृष्णा इलेक्ट्रानिक नाम से है। जहां पर सारी लेन देन की प्रक्रिया अपनाई गई थी। लोन कुछ समय पहले लिया गया। उसके बाद सारी किश्तें चुका दी गई मगर इन लोगों ने दस्तावेज नहीं लौटाए। राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज किया गया है। अग्रिम पड़ताल की जा रही है।