महिला पॉलीटेक्निक में आमुखीकरण कार्यक्रम

  • प्रवेश का दूसरा चरण 21 से आरंभ
  • नवांगुतक छात्राओं का अभिनंदन
  • स्कॉलरशिप के बारे में दी जानकारी

जोधपुर,राजकीय आवासीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को नवागंतुक छात्राओं का अभिनन्दन आमुखीकरण एवं आगमन (ओरिएंटेशन एंड इंडक्शन) पर सभी विभागाध्यक्षों ने अपने विभाग की जानकारी दी। छात्राओं को राज्य एवं एआईसीटीई द्वारा प्रद्धत स्कॉलरशिप तथा हॉस्टल सुविधा के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ नितिन राजवंशी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि छात्राओं की रिक्त रही सीटों के लिए प्रवेश का दूसरा चरण 21 से 24 सितंबर तक होगा। उन्होंने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। स्वागत एवं मंच संचालन नीतू द्वारा किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews