जोधपुर, शनिधाम ट्रस्ट शास्त्री नगर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण शुद्धि, विश्व कल्याण व कोरोना मुक्ति के लिए शनि यज्ञ का आयोजन महंत हेमंत बोहरा के मुख्य आचार्यत्व में किया गया। शनि यज्ञ में 1121 आहुतियां दी गई। इससे पूर्व शनिधाम पार्क में श्रमदान किया गया जिसके अंतर्गत पार्क की सफाई की गई,पौधों को रासायनिक खाद-पानी दिया, पक्षियों के परिंडो को साफ कर पानी से भरा। कार्यक्रम में प्रवक्ता अशोक चौधरी, शंकर दुधवाल, बाबूलाल, नारायण राम, नंद किशोर वैष्णव, मनीष कुमार सहित अन्य साथियों की भागीदारी उत्साह वर्धक रही।

ये भी पढ़े – सीएम ने जेडीए के विभिन्न विकास कार्यों व परियोजनाओं का किया लाइव शिलान्यास व लोकार्पण