जोधपुर, राजस्थान जाट महासभा और श्रीकृष्ण महिला मंडली के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को रातानाडा स्थित माहेश्वरी भवन में सावन महोत्सव का रंगारंग आयोजित किया गया। राजस्थान जाट महासभा की अध्यक्ष शारदा चौधरी ने बताया कि समारोह की मुख्य अथिति मदन कंवर पूर्व पर्यावरण मंत्री, विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, शहर विद्यायक मनीषा पंवार, कुंती परिहार महापौर नगर निगम उत्तर थी।
निर्णायक के रूप में अरुणा चौधरी, डॉ मधुश्री बलवंत मण्डा, डॉ सीमा चौधरी उपस्थित थी। चौधरी ने बताया कि महोत्सव में द सावन क्वीन, मिसेज सावन, सावन संगीत, लहरिया फैशन शो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन के साथ राजस्थानी गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
ये भी पढें – आरपीएफ में एएसआई के मकान में चोरी
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews