राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
जोधपुर,राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन। रविवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष प्रथम के कुल 10 परिवाद एवं द्वितीय आयोग के कुल 5 प्रकरण रखे गये।
इसे भी पढ़ें – पिथौरागढ़ में धारचूला-तवाघाट एनएच पर भारी भूस्खलन
एडीआर सेंटर में अध्यक्ष पुखराज गहलोत(सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) व सदस्य अशोक कुमार जोशी अधिवक्ता की बैंच संख्या 8 में आयोजित हुई। जिसमें जिलाआयोग प्रथम के कुल 5 प्रकरणों का निस्तारण कर कुल 25,90588 रु.की अवार्ड राशि पारित की गई।
जिला आयोग द्वितीय के 5 प्रकरणों का निस्तारण कर अवार्ड राशि 786914 रु. पारित कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान कराई गई। इस लोक अदालत में बैंकिंग,इंश्योरेंस, बिजली,प्रोपर्टी,ऑन लाइन कंपनी के परिवाद रखे गए। दोनों आयोग द्वारा कुल राशि 3377502 रु.का अवार्ड पारित किया गया।
इस लोक अदालत में कोर्ट रीडर रेशम बाला जिला आयोग प्रथम व अरमान खान जिला आयोग द्वितीय सहायक कर्मचारी भंवरलाल मेघवाल,नरेंद्र कुमार सांमरिया के साथ विधिक सेवा के महेंद्र प्रताप सिंह, भागीरथ चौधरी,अजय प्रजापत,नरेंद्र कुमार का सहयोग रहा।