निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन। डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्विविद्यालय जोधपुर एवं विश्व आयुर्वेद परिषद के संयुक्त तत्वावधान में गोद ग्राम सालवा कला में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

संजीवनी चिकित्सालय अधीक्षक प्रो.गोविंद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि शिविर के माध्यम से ग्रामवासियों को मधुमेह रोग निवारण में आयुर्वेद चिकित्सा की उपयोगिता के बारे में अवगत करवाया। शिविर में कमर दर्द,साइटिका,श्वास-कास,मधुमेह, उच्च रक्तचाप,अनिद्रा,संधिवात, आमवात,जानुशूल,कब्ज,श्वेदप्रदर, अर्श,अफीम एवं तम्बाकु जन्य उपद्रव आदि रोगों का उपचार किया गया।

संजीवनी चिकित्सालय उपाध्यक्ष एवं चल चिकत्सा इकाई प्रभारी प्रो.ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर प्रभारी एसोसिएट प्रोफेसर कायचिकित्सा डॉ.भानुप्रिया चौधरी एवं शिविर सह-प्रभारी डाॅ.निवेदिता मिश्रा,आवासीय चिकित्सा अधिकारी के अतिरिक्त चिकित्सा विभाग के स्नातकोत्तर अध्येता डॉ.सविता डूडी द्वारा लगभग 50 रोगियों का उपचार किया गया।

भाविप की प्रांत स्तरीय समूहगान प्रतियोगिता रविवार को

स्नातक अध्येता करिश्मा विश्नोई, कविता खत्री,नर्सिंग कर्मी राजा मोहन मीणा,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुबोध शर्मा,एंबुलेंस ड्राइवर श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे। शिविर के सफलतापूर्वक संचालन में सरपंच रामेश्वरी थोरी, सरपंच प्रतिनिधि सुरताराम थोरी,का विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं में संपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।