Doordrishti News Logo

जोधपुर, श्रावण मास में वर्षा ऋतु में वर्षा के आनंद के साथ भगवान की भक्ति का भी भरपूर आनंद लिया जाता है जिसके चलते भक्त मानव परमार्थ के लिए अपने अपने स्तर पर धार्मिक अनुष्ठान और भजन कीर्तन कर भगवान को प्रसन्न करते हैं।

श्रावण मास में भजन

इस मौके रातानाङा टेकरी पर स्थित प्राचीन गजानंद मंदिर में मंदिर सेवक पंडित आनन्द स्वरूप महाराज और पं.महैश भासा के सानिध्य में शारदा चौधरी एवं उनकी मंडली ने भजनों की सरिता बहाई। साथ ही पूर्णिमा हर्ष, पुष्पा चौधरी, बैबी गुर्जर, सुगणा वैष्णव, कुशल बारठ, नीलम सिंह चौहान और मंजू आदि कलाकारों ने श्रावण से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी जिन पर भक्त और महिलाएं नृत्य के साथ भक्ति में सराबोर नज़र आए।

 ये भी पढें – कश्मीर व हिमाचल के गुर्जर नेताओं का दूदू में हुआ स्वागत

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews