श्रीसाँईधाम संस्थान भूरीबेरी में दीपोत्सव के साथ अन्नकूट का आयोजन

जोधपुर,शहर के भूरिबेरी स्थित श्री साँईधाम संस्थान में शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपोत्सव के साथ अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें साँईधाम के सदस्यों एवं भक्तों द्वारा 2100 दीपकों की दीपमालिका सजाई गई।

सूर्यनगरी श्रीसाँईनाथ संस्थान के अध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री साँईधाम में अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं भक्तों ने सेवाऐं दी तथा नाथावत युवक मण्डल की ओर से श्रद्धालु अभिषेक व्यास व उनके दल ने इस अवसर पर मन्दि प्रांगण में 2100 दीपकों की दीपमाला लगाई।

संस्थान के सचिव प्रमेश खण्डेलवाल ने बताया कि इस पावन अवसन पर मन्दिर में रंगबिरंगी रोशनी की गईं। विभिन्न रंगों से मन्दिर प्रांगण में सुन्दर रंगोली उकेरी गई, मन्दिर में ऋतु पुष्पों से श्रृंगार गया तथा दीपमालाओं से पूरे मन्दिर प्रांगण को प्रकाशमान किया गया। कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर टाक ने बताया कि सांयकाल की आरती के साथ-साथ महिलाओं ने मंगल गीत गाये तथा श्रद्धालुओं ने भजन गायन किया। मन्दिर संस्थान के सदस्यों के साथ-साथ अन्य भक्तों ने भी अन्नकूट में हिस्सा लेते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर मन्दिर में भोग लगाया और फिर प्रसाद वितरण किया।

प्रकाश पर्व एवं कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में किये जा रहे अन्नकूट और दीपोत्सव के इस पावन अवसर पर संस्थान के संरक्षक डाॅ. करणसिंह राजपुरोहित,नमोनारायण खण्डेलवाल,उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा, सह-सचिव राजेश बंसल, सह- कोषाध्यक्ष पीडी गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य जगदीश पंवार, दिनेश कल्ला, महिपालसिंह राठौड़, सूरज सोनी, ललित गहलोत के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews