रक्तदान शिविर को लेकर बैठक का आयोजन

रविवार 16 जून को कुम्हारों की बगीची मसूरिया में लगाया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर

जोधपुर,पुरबिया प्रजापति छात्रावास झालामंड जोधपुर में मंगलवार को रक्तदान शिविर के संबंध में विशेष बैठक का आयोजन किया गया। प्रजापति कुम्हार छात्रावास के सलाहकार एवं सहसंयोजक पुखराज प्रजापति ने बताया कि रविवार 16 जून को कुम्हारों की बगीची मसूरिया में समाज द्वारा आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर की तैयारीयों को लेकर मीटिंग का आयोजन झालामंड छात्रावास में किया गया। जिसकी अध्यक्षता छात्रावास के अध्यक्ष परसराम प्रजापति ने किया।

यह भी पढ़ें – 295 करोड़ की लागत से बदल जाएगी पाली मारवाड़ स्टेशन की तस्वीर

इस मीटिंग में पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक नेनाराम बनावडिया,पूर्व वार्डन एवं सलाहकार पुखराज बनावडिया,प्रजापति युवा मंच संस्थान जोधपुर के सचिव दिनेश ऐणिया, उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल, नेनाराम,समाज सेवी बद्रीलाल प्रजापति,प्रवीण कुमार एणिया, रक्तदान शिविर के संरक्षक राजेश मंगल,ओम प्रकाश भोभरिया,शिविर संयोजक नवीन घोड़ेला,सहसंयोजक ललित हलवाल,नितेश संखवाया, विजय किता,धनराज टाक एवं समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे। सभी ने इस पुनीत कार्य को मानव हित में अनुकरणीय योगदान बताया। झालामंड क्षेत्र से इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा समाज बंधु ने सेवा भाव हेतु भरोसा दिलाया। बैठक के अंत में शिविर संयोजक धनराज टाक एवं छात्रावास के उपाध्यक्ष सुनील लोदवाल ने सभी का आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया।