पर्यावरण संरक्षण अभियान में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन
जोधपुर,रालसा जयपुर के एक्शन प्लान माह जून 2022 तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के अध्यक्ष राघवेंद्र काछवाल(जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के निर्देशानुसार पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के अधीनस्थ समस्त तालुका,जोधपुर मुख्यालय पर स्थित न्यायालय परिसर, न्यायिक आवास एवं अन्य चयनित किए गए स्थानों पर विभिन्न विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला की सचिव पूर्णिमा गौड़ ने बताया कि धरती पर जीवन के लालन पालन के लिए पर्यावरण प्रकृति का उपहार है। वह प्रत्येक तत्त्व जिसका उपयोग हम जीवित रहने के लिए करते हैं वे सभी पर्यावरण के अन्तर्गत आते हैं। हवा,पानी प्रकाश, भूमि,पेड़, जंगल और अन्य प्राकृतिक तत्व। हमारा पर्यावरण धरती पर स्वस्थ जीवन को अस्तित्व में रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस अभियान में न्यायाधीश मुजफ्फर चौधरी,आरडी रोहिला, विनोद कुमार सोनी, सुषमा पारीख व विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews