रेलवे स्टेशनों पर वर्षिक स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन आज से

जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर वार्षिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार से छह रेलवे स्टेशनों पर चरणबद्ध स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन ने बताया कि वार्षिक स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम के तहत मंडल पर छह स्टेशनों पर मंगलवार से रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों की शुरुआत की जा रही हैं जिसके तहत अस्पताल के चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देशन में यह शिविर जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन के लूणी, रोहट,केरला,पाली,बोमादड़ा व राजकियावास स्टेशनों पर लगाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप 5 जुलाई को रोहट,7 को लूणी,19 को केरला,21 को पाली मारवाड़,28 को बोमादड़ा व 30 जुलाई को राजकियावास रेलवे स्टेशनों पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय में सुबह नौ से अपराह्न तीन बजे तक लगने वाले एक दिवसीय शिविरों में चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews