अफीम मंगाने वालों का पता नही चला पकड़े गए अभियुक्त 18 तक पुलिस अभिरक्षा में
- ट्यूरिस्ट बस में अफीम मिलने का मामला
- मध्यप्रदेश और मणिपुर की अफीम अच्छी क्वालिटी की
- प्रदेश में इनकी खपत बढऩे लगी
- अच्छे दाम मिलने पर तस्करी भी होती जोरों पर
जोधपुर, राजस्थान में मध्यप्रदेश और मणिपुर की अफीम की खपत बढऩे लगी है। बाहरी आबोहवा अच्छी होने से वहां की अफीम क्वालिटी भी अच्छी होती है और दाम भी अच्छे से मिल जाते हैं। ऐसे में तस्करों द्वारा कई बार मध्यप्रदेश से अफीम लाया गया है। नीमच से होते हुए यह राजस्थान की सीमा में प्रवेश करते हैं। मारवाड़ अफीम का हब बना हुआ है। यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी खपत भी काफी है। कई बार पुलिस द्वारा अफीम का दूध जब्त किया जा चुका है, जिसमें एक बात कॉमन रूप से सामने आई है कि मध्यप्रदेश के नीमच और मणिपुर के इंफाल से अफीम की खेती अच्छी आबोहवा के चलते काफी मात्रा में होती है। जिसे तस्कर चोरीछुपे लाते हैं और यहां मारवाड़ में लाकर खपाते हैं।
नीमच और मणिपुर की अफीम में खुशबू मारवाड़ के लोगों को आकृष्ट करती है। सोमवार की रात को जिला पश्चिम की क्राइम स्पेशल टीम और कुड़ी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नीमच से लाई गई अफीम के अभियुक्तों को आज कोर्ट में पेश कर 18 अक्टूबर तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। अफीम मंगाने वाले 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस का मानना है कि अफीम मंगाने वालों को भागने का समय मिल गया। कांकाणी और आस पास के इलाकों मेेंं मंगलवार को भी पुलिस का सर्च चलता रहा। मगर अफीम मंगाने वाले हाथ नहीं लग पाए। एसीपी बोरानाडा मांगीलाल ने बताया कि तस्करों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। जांच बोरानाडा थानाधिकारी किशनलाल की तरफ से की जा रही है। तस्करों से पूरा नेटवर्क पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि इनके तार काफी लंबे जुड़े हो सकते हैं। पूर्व में भी ये लोग अफीम सप्लाई करने आए इस बारे में पता लगाने की कोशिश चल रही है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को मुखबिरी सूचना मिली कि पाली जोधपुर रोड से होकर गुजरने वाली एक मिनी ट्यूरिस्ट बस टेंपो ट्रेवलर में अवैध रूप से अफीम का दूध लाया जा रहा है। इस पर जिला पश्चिम की स्पेशल क्राइम टीम और कुड़ी पुलिस की तरफ से नाकाबंदी करवाई गई। तब भाखरासनी गांव की सरहद जोधपुर पाली रोड पर एक मिनी ट्रेवलर टेंपों को एक होटल के पास में संदिग्ध खड़ा पाए जाने पर तलााशी ली गई थी, वहां दो व्यक्ति मिले। उन्होंने अपना नाम राहुल मारू और राहुल खाती होना बताया। जो मध्यप्रदेश के नीमच के रहने वाले हैं। इस पर गाड़ी की तलाशी लिए जाने पर डिक्की में बनाए गए अलग-अलग ब्लॉक्स और ट्रेवलर की छत में चद्दर हटाकर बनाए गए ब्लॉक्स में अफीम का दूध मिला। जिसका वजन किए जाने पर वह 12 किलो 390 ग्राम निकला। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से 19.60 लाख रूपए भी जब्त किए गए। पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने काफी मात्रा में अफीम कांकाणी और आसपास के इलाकों में सप्लाई कर दिया है। जिसकी एवज में उन्हें यह रूपए मिले। बताया जाता है कि 19 किलो अफीम आस पास के इलाकों में बेच दिया गया है। कुल 31 किलोग्राम अफीम लाए जाने की जानकारी पुलिस को हुई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews