जेल में कैदी से तलाशी में मिला अफीम का दूध
जोधपुर,जेल में कैदी से तलाशी में मिला अफीम का दूध। जोधपुर केंद्रीय कारागार में एक बंदी के पास तलाशी में उसके जूतों से अफीम बरामद हुई। जेल में प्रवेश के समय उसकी तलाशी ली गई थी।
यह भी पढ़ें – खंडस्तरीय संस्कृत विद्यालयी प्रतियोगिता में ज्वालपाधाम प्रथम
जेल प्रहरी काडूराम ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय दंडित बंदी शिव थानान्तर्गत हडवेचा निवासी ओमप्रकाश पुत्र भैराराम की तलाशी ली गई,तब उसके जूतों में छिपाकर अन्दर ले जायी जा रही अफीम का दूध बरामद हुआ।उसके खिलाफ अब एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया है। उसके पास से पॉलिथीन की थैली में 1.08 ग्राम अफीम मिली। अग्रिम जांच की जा रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews