Doordrishti News Logo

मध्यप्रदेश से लाया गया अफीम का दूध पकड़ा श्रमिक गिरफ्तार

जोधपुर(डीडीन्यूज)।शहर की करवड़ पुलिस ने देसूरिया विश्नोई स्थित गौड़ कॉलोनी में एक किराए के कमरे में रहने वाले श्रमिक के यहां से 656 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया है। उसे एनडी पीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।अफीम का दूध वह मध्य प्रदेश के स्वरास से लाना बता रहा है और यहां स्थानीय लोगों को बेचने के लिए लाया था। फिलहाल उससे और तफ्तीश की जा रही है।

यह भी पढ़िए – कंपनी प्रतिनिधि की शिकायत पर नकली घी के संदेह में माल पकड़ा

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि देसूरिया विश्रोईयान स्थित गौड़ कॉलोनी में किराए पर रहने वाला श्यामलाल पुत्र रामलाल मेघवाल अवैध रूप से मादक पदार्थ तस्करी का कार्य करता है। इस पर पुलिस की टीम ने वहां पर रेड दी और उसके कमरे से 656 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया। वह मूल रूप से झालावाड़ के ठिकरिया गांव का रहने वाला है और यहां पर मजदूरी करता है।

थानाधिकारी लेखराज सिहाग के अनुसार आरंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह यह अफीम का दूध मध्यप्रदेश के स्वरास से लाया था। मामले में अब अग्रिम जांच मथानिया थानाधिकारी जयकिशन सोनी की तरफ से की जा रही है।

Related posts: