Doordrishti News Logo

ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन

वाया चैन्नई एग्मोर,कोयंबत्तूर, मडगाँव,वलसाड,अहमदाबाद, भीलड़ी,समदड़ी होगी संचालित

जोधपुर,रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए ताम्बरम-जोधपुर- ताम्बरम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाड़ी सं. 06055,ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 25 मई व 1 जून को (2 ट्रिप) ताम्बरम से प्रत्येक गुरुवार को 15.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 17.20 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

operation-of-tambaram-jodhpur-superfast-special-train-2

ये भी पढ़ें- जोधपुर-साबरमती ट्रेन रद्द रहेगी

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06056, जोधपुर-ताम्बरम सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 28 मई व 4 जून को(2 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक रविवार को 17.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 19.15 बजे ताम्बरम पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में चैन्नई एग्मोर,पेरम्बूर, अरक्कोणम,काटपाडी,जोलारपेट्टै, सेलम,ईरोड जं.,तिरूप्पूर,कोयंबत्तूर जं.,पालक्काड,षोरणूर,कोषिक्कोड, कन्नूर,कासरकोड,मंगलूर,उड़पि, कारवार,मडगाँव,रत्नागिरी,चिपलूण, रोहा,पनवेल,वसई रोड,वापी, वलसाड,सूरत,वडोदरा,आणंद, अहमदाबाद,महेसाना,पाटन,भीलडी, रानीवाड़ा,मारवाड़,भीनवाल,मोदरान, जालोर,मोकलसर,समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews