त्योहारों पर छह जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन
- बिहार,यूपी,झारखंड,महाराष्ट्र और दक्षिण की ओर स्पेशल ट्रेनों का संचालन
- पंद्रह जोड़ी ट्रेनों में 39 डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),त्योहारों पर छह जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन। उत्तर पश्चिम रेलवे ने सन्निकट दीपावली और छठ पूजा पर यात्रियों के घर आवागमन की सुविधा हेतु फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ ही विभिन्न प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर जोधपुर मंडल से बिहार,यूपी,झारखंड, महाराष्ट्र व दक्षिण भारत जैसे महत्व पूर्ण रेल मार्गों पर रेल यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी हेतु जोड़ी छह स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यात्रियों को नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त सीटें उपलब्ध हो सके इसके लिए जोधपुर मंडल से चलने और यहां से होकर गुजरने वाली 15 जोड़ी विभिन्न ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के 39 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है जिसमें जनरल डिब्बे भी शामिल हैं।
डीआरएम ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहार पर व्यस्ततम मार्गों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है तथा यात्रियों की जरूरत के अनुसार ट्रेन ऑन डिमांड चलाई जा रही है।
फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें इस प्रकार से है
-ट्रेन 04827,भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 27 सितंबर से 27 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार (14 ट्रिप),वाया मारवाड़ जंक्शन-आबू रोड-सूरत।
बाड़मेर-जम्मूतवी इकतरफा स्पेशल ट्रेन आज 35 स्टेशन होकर गुजरेगी
-ट्रेन 04828,बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार(14 ट्रिप)वाया सूरत- आबूरोड-मारवाड़ जंक्शन।
-ट्रेन 04813,भगत की कोठी- दानापुर साप्ताहिक स्पेशल 1 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार (9 ट्रिप) वाया मेड़ता रोड-जयपुर-टूंडला।
-ट्रेन 04814,दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार (9 ट्रिप) वाया टूंडला-जयपुर-मेड़ता रोड
-ट्रेन 07359,हुबली-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार (5 ट्रिप) वाया मिरज-वडोदरा-मारवाड़ जंक्शन
-ट्रेन 07360,भगत की कोठी-हुबली साप्ताहिक स्पेशल 30 सितंबर से 28 अक्टूबर प्रत्येक मंगलवार (5 ट्रिप) वाया मारवाड़ जंक्शन- वडोदरा-मिरज
-ट्रेन 04823,जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार (10 ट्रिप) वाया मेड़ता रोड-जयपुर- कानपुर।
-ट्रेन 04824,मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 30 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार (10 ट्रिप) वाया कानपुर-जयपुर-मेड़ता रोड
-ट्रेन 04829,जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 2 अक्टूबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार (9 ट्रिप) वाया डेगाना-रतनगढ़-दिल्ली
-ट्रेन 04830,गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार (9 ट्रिप) वाया दिल्ली-रतनगढ़-डेगाना
-ट्रेन 05045,लालकुआं-राजकोट साप्ताहिक स्पेशल 7 से 14 सितंबर व 12 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार (12 ट्रिप) वाया जयपुर-जोधपुर-जालोर
ट्रेन 05046,राजकोट-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल 8 से 15 सितंबर व 13 अक्टूबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार (12 ट्रिप) वाया जालोर-जोधपुर-जयपुर।