16 स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में बढोतरी
जोधपुर, रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 34 स्पेशल रेलसेवाओं का पुनः संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है व 16 स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों मेें बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार ये गाड़ियां का संचालन किया जा रहा है।
1- गाडी संख्या 02994, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
2- गाडी संख्या 02993, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
3- गाडी संख्या 02487, बीकानेर- दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
4- गाडी संख्या 02488, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
5- गाडी संख्या 04704, लालगढ- जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
6- गाडी संख्या 04703, जैसलमेर- लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
7- गाडी संख्या 02467, जैसलमेर- जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
8- गाडी संख्या 02468, जयपुर- जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
9- गाडी संख्या 09774, जयपुर- इंदौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
10- गाडी संख्या 09773,इंदौर- जयपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
11- गाडी संख्या 09711, जयपुर- भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
12- गाड़ी संख्या 09712, भोपाल- जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेश तक।
13- गाडी संख्या 02481, जोधपुर- दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
14- गाडी संख्या 02482, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
15- गाडी संख्या 04702, लालगढ- अबोहर प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
16- गाडी संख्या 04701, बठिण्डा- लालगढ प्रतिदिन स्पेशल 20.06.21 से आगामी आदेशों तक।
17- गाडी संख्या 04721, जोधपुर- बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
18- गाडी संख्या 04722, अबोहर- जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
19- गाडी संख्या 09749, सूरतगढ- बठिण्डा प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
20- गाड़ी संख्या 09750, बठिण्डा- सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
21-गाडी संख्या 04734, श्रीगंगानगर-रेवाड़ी प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
22- गाडी संख्या 04733, रेवाड़ी- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
23-गाडी संख्या 04735,श्रीगंगानगर- अम्बाला प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
24-गाडी संख्या 04736, अम्बाला- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
25- गाडी संख्या 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
26- गाडी संख्या 04760, सूरतगढ- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
27- गाडी संख्या 04725, भिवानी- मथुरा प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
28- गाडी संख्या 04726, मथुरा- भिवानी प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
29- गाडी संख्या 09741, जयपुर- बयाना प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
30- गाडी संख्या 09742, बयाना- जयपुर प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
31-गाडी संख्या 09743, सूरतगढ- अनुपगढ प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
32- गाडी संख्या 09744, अनुपगढ- सूरतगढ प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
33- गाडी संख्या 04813, जोधपुर- भोपाल प्रतिदिन स्पेशल 18.06.21 से आगामी आदेशों तक।
34- गाडी संख्या 04814, भोपाल- जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल 19.06.21 से आगामी आदेशों तक।
इन स्पेशल रेलसेवाओं के फेरों में वृद्धि
1- गाडी संख्या 02065, अजमेर- दिल्ली सराय 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी।
2- गाडी संख्या 02066, दिल्ली सराय-अजमेर 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-सप्ताहिक के स्थान पर सप्ताह में 05 दिन संचालित होगी।
3- गाडी संख्या 02964, उदयपुर- निजामुद्दीन19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
4- गाडी संख्या 02963, निजामुद्दीन- उदयपुर 20.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
5- गाडी संख्या 02991, उदयपुर- जयपुर 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
6- गाडी संख्या 02992, जयपुर- उदयपुर 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
7- गाडी संख्या 04819, भगत की कोठी-साबरमती 19.06.21 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
8- गाडी संख्या 04820, साबरमती- भगत की कोठी 21.06.21 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
9- गाडी संख्या 04803, भगत की कोठी-साबरमती 20.06.21 से आगामी आदेश तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
10- गाडी संख्या 04804, साबरमती- भगत की कोठी 19.06.21 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
11-गाडी संख्या 02477, जोधपुर- जयपुर19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
12- गाडी संख्या 02478, जयपुर- जोधपुर 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
13-गाडी संख्या 04727, श्रीगंगानगर-दिल्ली 18.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
14- गाडी संख्या 04728, दिल्ली- श्रीगंगानगर 19.06.21 से आगामी आदेशों तक त्रि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
15- गाडी संख्या 02923, अजमेर- आगराफोर्ट 20.06.21 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
16- गाडी संख्या 02924, आगराफोर्ट-अजमेर 19.06.21 से आगामी आदेशों तक द्वि-साप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।
>>> महिला के साथ युवक ने की मारपीट, छेड़छाड़ का आरोप