Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के सोजती गेट के अंदर एक होटल के पास में रहने वाली दो साल की बच्ची रविवार की शाम को अपने घर से निकल कर भीतरी शहर त्रिपोलिया बाजार पहुंच गई। जागरूक लोगों की मदद और पुलिस के सहयोग से इस बच्ची को बाद में पता लगाकर मां को सौंपा जा सका।
सदर बाजार थानाधिकारी बंशीलाल वैष्णव ने बताया कि ऑपेरशन मिलाप इन दिनों चल रहा है। रविवार की शाम को छह बजे सोजती गेट स्थित होटल अबाबील के निकट रहने वाली 2 साल की अरशिया पुत्र मोहम्मद इमरान घर से अचानक निकल कर त्रिपोलिया बाजार पहुंच गई। वहां एक महिला अरबिया नाज को मिली। पुलिस को सूचना मिलने पर बच्ची के घरवालों का पता लगाया गया। इस पर बाद में सोजती गेट चौकी पर बच्ची की मां साजिया बानो को बच्ची को सुपुर्द कर दिया गया।

 

 

Related posts: