क्षमा करने वाले ही इतिहास बनाया करते हैं-मंजुलाश्री
जोधपुर,बुधवार को पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के अष्टम दिवस पर आचार्य नानेश मार्ग, कमला नेहरू नगर स्थित समता भवन में साधुमार्गी जैन परम्परा के आचार्य रामेश की आज्ञानुवर्त्ती शासन दीपिका मंजुलाश्री मसा ने प्रवचन में कहा कि क्षमा करने वाले ही इतिहास बनाया करते हैं। क्षमा सर्वश्रेष्ठ मंत्र है, क्षमा साधना का यंत्र है। धन्य है प्रभु महावीर को जिनके गुणों की महिमा सर्वस्व है।
उन्होंने कहा कि पर्यूषण यानि चारों ओर से हटकर स्व भाव में लीन होने को पर्यूषण कहते हैं और जो व्यक्ति पर्यूषण की सच्चे अर्थों में उपासना कर अपने क्रोध और कसाय रूपी अग्नि को तिलांजलि देकर हृदय में जल की तरह शीतलता धारण कर क्षमा को धारण करता है वह अपना जीवन धन्य बना लेता है। इसलिये कहा भी गया है ‘‘ज्वाला जल बन गयी। पर्यूषण कसायों का क्षमण करता है। हमारी कथनी और करनी में कभी फर्क नहीं होना चाहिए। हमने अपने शरीर का ध्यान रखा परन्तु आत्मा का ध्यान कभी नही रख पाये। हमें दूसरे के विचारों को नहीं सुनकर खुद के विचारों का परिमार्जन करना है कि हमने कितनी गलितयाँ की हैं। हमें अपनी भूलों को सुधारना है एवं किसी के प्रति कोई भूल या गलती हुई है तो सच्चे दिल से क्षमा मांगना है। क्षमा करना भी उतना ही आवश्यक है जितना क्षमा मांगना।
आज का दिन तन से नहीं मन से मिलने का दिन है। हम अपनी गलती को खोजें और उसका एहसास करें। पर्वाधिराज पर्यूषण का यह अन्तिम दिवस संवत्सरी अर्न्तहृदय की अर्न्तवेदना, कसायों से बोझिल आत्मा का स्वच्छ करने का दिन है। हमें दुर्लभ मनुष्य जीवन मिला है, जब तक अन्तर की शुद्धि नहीं होगी हमें वह दिव्य गति प्राप्त नहीं हो सकती। क्षमा में दिव्यता है, क्रोध में पशुता है। हम अपने अन्दर क्षमा, सहिष्णुता और गम्भीरता लाएं ताकि आज की यह संवत्सरी हमारे अन्दर रहे हुए कसायों को खत्म करे।
आज समता भवन में क्षमापना दिवस के अवसर पर साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष जसराज चौपड़ा, महामंत्री सुरेश सांखला,उपाध्यक्ष सुबोध मिन्नी महिला मण्डल की महामंत्री सरस्वती कोटड़िया,समता युवा संघ के महामंत्री रमेश मालू आदि ने सभी से क्षमा याचना करते हुए अपने भाव रखे। आचार्य नानेश मार्ग स्थित समता भवन में विराजित शासन दीपिका मंजुलाश्री आदि ठाणा, महामन्दिर स्थित आचार्य उदय सागर समता भवन में शासन दीपिका प्रमिलाश्री मसा आदि ठाणा, जैन स्थानक पाल गांव में शासन दीपिका विकासश्री मसा आदि ठाणा जैन स्थानक,गोल्फ कोर्स में पर्याय ज्येष्ठा प्रभातश्री मसा आदि ठाणा एवं पाल रोड रूप नगर द्वितीय गजेन्द्र सांखला निवास में शासन दीपिका खुशालश्री मसा आदि ठाणा सभी महासतीवर्याओं ने प्रवचन के दौरान श्रावक श्राविकाओं से सामुहिक क्षमायाचना की। सभा का संचालन करते हुए राष्ट्रीय मंत्री गुलाब चोपड़ा ने भी अपने भाव रखते हुए सभी से क्षमायाचना की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews