जोधपुर, शहर के सरदारपुरा स्थित सरदार दून पब्लिक स्कूल में ऑनलाइन छात्र संघ चुनाव का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किए।नामांकित विद्यार्थियों का पैनल द्वारा तीन चरणों में साक्षात्कार लिया गया। सर्वप्रथम व्यक्तिगत तथा व्यक्तित्व परीक्षण संबंधी प्रश्न पूछे गए।
ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए विद्यार्थियों को अलग-अलग समयावधि में जूम मीटिंग के माध्यम से 10 सदस्यों वाली कमेटी के द्वारा प्रश्न पूछे गए।इस कमेटी में महेंद्र शर्मा, जुनेद आलम, गौरव जाजू,वीरेंद्र सिंह, सोमेश खत्री, राजकुमार जिंदल, प्रदीप कंसारा, श्चारु चतुर्वेदी सम्मिलित थी।
पैनल के अंतिम निर्णय के अंतर्गत कक्षा 12वीं के नमन अरोड़ा को विद्यालय कप्तान, राघवराठी छात्रसंघ अध्यक्ष, प्रियल सोनी छात्राध्यक्ष,जयति चौधरी स्पोर्ट्स इंचार्ज, हार्दिक सिंघवी डिसिप्लिन इंचार्ज,ईशान चतुर्वेदी को सांस्कृतिक सचिव के रूप में चयन किया गया तथा दसवीं के विद्यार्थियों केशव झालानी, सारंगा बोराणा, अन्वेषा गोयल, दर्श भंडारी, सर्वेश गुर्जर को विभिन्न पदों के सहायक के रूप में चुना गया।
ये भी पढ़े :- ओम शिक्षा समिति ने एमडीएमएच में भेंट किए मेडिकल उपकरण
खुशी कांकरिया अचार्य सदन, तुषारमुथा अरिहंत सदन, संजना बाफना सिद्धा सदन व निधि लुणावत को उपाध्याय सदन के कप्तान के रूप में चुना गया। विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर मयूरी खत्री द्वारा विभिन्न पदाधिकारियों को पद ग्रहण की ऑनलाइन शपथ दिलाई गई। उन्होंने समस्त पदाधिकारियों को कहा कि इस विषम परिस्थिति को अवसर में बदल कर विद्यालय हेतु कुछ ऐसा करें कि जिससे आपकी क्षमता, विचारों तथा रचनात्मकता का विकास हो।
आने वाली पीढ़ी के लिए आपके द्वारा विद्यालय एवं विद्यार्थियों लिए किए गये कार्य उदाहरण बन जाएँ। जो परिस्थितियों से लड़कर विजयी होता है वही सच्चे मायनो में योद्धा कहलाता है। विद्यालय के एक सौ पच्चीस साल के इतिहास में कुछ विशेष व्यक्तित्व के धनी भी इस विद्यालय ने समाज व राष्ट्र को दिए हैं, ऐसी गौरवमयी परम्परा को आगे बढ़ाएँ और अपना भी नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करवाने का प्रयास कर अपने विद्यालय व शिक्षकों को गौरान्वित करें। विद्यालय के शिक्षा सचिव प्रकाश लुणिया द्वारा समस्त पदाधिकारियों को ईमानदारी व पूर्ण निष्ठा से अपने कर्त्तव्यों का पालन करने का संदेश दिया। समस्त विद्यालय परिवार को कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएँ दी।