चाइनीज एप से ऑनलाइन ठगी, छह आरोपी गिरफ्तार

  • होटल में संदिग्ध लोग पकड़े
  • 13 एटीएम कार्ड, बैंक की पासबुक,आधार कार्ड भी मिले

जोधपुर,चाइनीज एप से ऑनलाइन ठगी, छह आरोपी गिरफ्तार। शहर की सरदारपुरा पुलिस ने यूएसडीटी बेचने के नाम पर ठगी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक होटल से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। होटल में यह पूरी कार्रवाई रातभर चली है।

यह भी पढ़ें – महिला से दुष्कर्म,बदनाम करने का आरोप

सहायक पुलिस आयुक्त छवि शर्मा के निर्देशन में होटल श्रीराम एक्सीलेंसी में ये कार्रवाई की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में कुछ संदिग्ध लोग ठहरे हुए हैं, इस पर टीम के साथ दबिश दी गई। आरोपियों के पास से 13 एटीएम कार्ड,बैंक की पासबुक, आधार कार्ड भी मिले हैं। इसके अलावा 1 लाख 10 हजार रुपए नगद भी आरोपियों से बरामद किए गए।

इन्हेें पकड़ा गया
पुलिस ने मेघवालों का बास बिलाड़ा निवासी रुद्राक्ष पुत्र महेंद्र बामनिया, जाटों का बास पिचियाक निवासी आर्यन पुत्र डावर राम जांगिड़, चौकड़ी खुर्द निवासी मनीष पुत्र गोरधन राम माली,डाली बाई मंदिर निवासी देव बोहरा पुत्र विकास बोहरा,सिलावटों का बास बोरानाडा निवासी देव गोयल पुत्र पदमचंद मेघवाल और जाटों का बास बिलाड़ा निवासी मोहम्मद आदिल पुत्र मोहम्मद हारुन को गिरफ्तार किया है।

आरोपी खातों में पैसे डालने और एटीएम से पैसे निकालने का काम करते
आरंभिक जांच में पता चला कि आरोपी खातों में पैसे डालने और एटीएम से पैसे निकालने का काम करते थे। आरोपी यूएसडीटी चेंज करवाकर खातों में नगद पैसे डलवाते थे। फिर महंगे होटल में रुककर ऑनलाइन चाइनीज एप के जरिए ठगी करते थे।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी प्रवीण खत्री और प्रथम सोनी के लिए काम करते थे। इसके बदले में उन्हें प्रति एक लाख पर एक हजार रुपए का कमीशन दिया जाता था। आरोपी रोजाना करीब पांच से सात लाख का ट्रांजेक्शन करते थे।