कृषि जिन्सों की ऑनलाईन नीलामी का शुभारम्भ
कृषि उपज मण्डी समिति(अनाज) भगत की कोठी
जोधपुर, किसानों द्वारा विक्रय हेतु लाई गई कृषि जिन्सों की खुली निलामी भगत की कोठी मुख्य मण्डी प्रांगण में बोली के माध्यम से प्रारम्भ की गई। आयोजित नीलामी में कृषि उपज मण्डी समिति(अनाज) भगत की कोठी, जोधपुर के सचिव दुर्गाराम, जोधपुर खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रकाश मेहता सहित अन्य औद्योगिक संगठन से जुड़े किसानों, व्यापारियों और संस्थानों ने हिस्सा लिया।
किसान भाईयों को मिले विक्रय से उचित मूल्य का लाभ
मण्डी प्रांगण में शुरू की गई खुली निलामी बोली में कृषि जिन्स मूंग 1677 क्विन्टल की आवक हुई। जिसमें न्यूनतम भाव 5822/- रूपये प्रति कि्ंवटल एवं अधिकतम 7275/- रूपये प्रति कि्ंवटल रहा। मण्डी सचिव ने बताया कि किसान अपनी जिन्स कृषि उपज मण्डी प्रागणों में खुली निलामी बोली के माध्यम से ही विक्रय करें। जिससे सभी किसान भाईयों को उचित मूल्य प्राप्त हो सके।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews