15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 दिसंबर तक

जोधपुर,15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुरस्कार के लिए ऑन लाईन आवेदन 15 दिसंबर तक। 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन 15 दिसंबर तक किए जायेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2024 की अवधि में निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को 25 जनवरी 2025 को 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित किया जायेगा।

इसे अवश्य पढ़ें – केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को जोधपुर आयेंगे

चौधरी ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु 10 श्रेणीयों में आवेदन आमंत्रित किए जायेंगे। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद,मास्टर ट्रैनर्स,मीडिया संबंधी श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिक, आईटी संबंधी श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिक, सांख्यिकी संबंधी श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिक,इलेक्टशन एक्सपेन्डीचर मॉनिटरिंग संबंधी श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिक (एफएस,एसएसटी, पुलिस, सेक्टर मजिस्ट्रेट),सेक्टर मजिस्ट्रेट,सेक्टर ऑफिसर तथा अन्य कोई भी विषय जिसके अंतर्गत निर्वाचन संबंधी उत्कृष्ट कार्य किया है।

श्रेष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों व अधिकारियों को पुरस्कृत करने के लिए निम्न श्रेणियों के लिए आवेदन प्रारूप 1 व प्रारूप 2 सीईओ राजस्थान एवं समस्त डीईओस की ऑफिशियल वेबवाइट पर वेब पेज के रूप में उपलब्ध होगा। जिसमें समस्त सूचनाएं भरी जा सकेंगी। साथ ही दोनो प्रारूप डाउनलोड फॉर्मेट में उपलब्ध होंगे जिसे भरकर सीधे ही विभागीय ईमेल ceo-rj@nic.in पर प्रेषित की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन की प्रक्रिया वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में उपलब्ध रहेगी जिसमे आवेदन द्वारा स्वय ऑन लाईन आवेदन किया जा सकेगा।

आवेदन द्वारा ऑनलाईन एवं ऑफलाईन आवेदन प्रारूप 1 अथवा 2 अपनी श्रेणी अनुसार आवदेन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। अधूरा आवेदन तथा अंतिम तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।