वन वर्ल्ड वन हेल्थ जागरूकता रैली का आयोजन

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज) डॉ सम्पूर्णानंद मेडिकल कालेज में भारतीय निवारक एवं सामाजिक चिकित्सा संघ (IAPSM) व इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के संयुक्त तत्वाधान में वन वर्ल्ड वन हेल्थ जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं नियंत्रक डॉ बीएस जोधा ने One World-One Health की थीम के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करा कर हरी झंडी दिखाकर रैली आरंभ की।

इस अवसर पर सामुदायिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अफजल हकीम,सीनियर प्रो. रीता मीणा,प्रोफेसर सावित्री शर्मा एवं महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्रोफेसर्स उपस्थित थे। इस रैली में पोस्टग्रेजुएट स्टूडेंट्स,अंडरग्रैजुएट एमबीबीएस स्टूडेंट,नर्सिंग ट्यूटर्स, नर्सिंग स्टूडेंट एवं पैरामेडिकल विद्यार्थियों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ मोहम्मद हैदर ने बताया की रैली का उद्देश्य मानव,पशु एवं पर्यावरण तीनों के स्वास्थ्य को एक साथ जोड़कर एक स्वास्थ्य एवं सुरक्षित समाज का निर्माण करना है। यह पहल हमें याद दिलाती है कि मनुष्य का स्वास्थ्य पृथ्वी के अन्य जीवों एवं पर्यावरण के संतुलन पर निर्भर करता है। सामूहिक प्रयासों एवं सहयोग से ही हम बीमारियों के रोकथाम तथा समाज का सतत विकास एवं क्वालिटी ऑफ लाइफ को बढ़ा सकते हैं।

जम्मूतवी की ओर जाने वाली ट्रेनें मार्च तक आंशिक रद्द

रैली का आयोजन प्रातः डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रांगण से शुरू होकर कॉलेज के 1 नंबर गेट से होते हुए मुख्य चौराहे श्रीराम एक्सीलेंसी के सामने से होते हुए जलजोग चौराहे से होती हुई पुनः कॉलेज में प्रवेश किया। रैली का समापन सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ इस रैली में तकरीबन 500 से अधिक स्टूडेंट्स और विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।

Related posts: